शशिकरण देवस्थान क्षेत्र में कार्रवाई
गोंदिया : वन विभाग की एक टीम ने सड़क अर्जुनी तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 से सटे कक्ष क्र.165 आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से स्थापित गट्टू कारखाने पर छापा मारा और 18 हजार नग गट्टू व अन्य सामग्री सहित लाखों रु. का माल जब्त किया. दिलचस्प बात यह है कि 16 मई से शुरू हुई कार्रवाई 17 मई के देर रात तक जारी थी.
राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 6 पर कोहमारा वन परिक्षेत्र के रेंगेपार सहवन क्षेत्र के नियतक्षेत्र बाह्मणी के आरक्षित वन क्षेत्र कक्ष क्र. 165 के अंतर्गत आने वाले शशिकरण देवस्थान पहाड़ी क्षेत्र से सटे हुए फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. उक्त पुल के निर्माण का ठेका अग्रवाल ग्लोबल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के पास है. वहीं पुल निर्माण के लिए आवश्यक गट्टू का निर्माण उक्त कंपनी द्वारा उसी क्षेत्र में कराया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि यह काम पिछले दो महीने से कंपनी से उक्त स्थल पर फैक्ट्री लगाने की अनुमति लिए बिना चल रहा है. इसी बीच वन परिक्षेत्र सड़क अर्जुन से इस मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और काम पर लगे मजदूरों से पूछा कि क्या उनके पास उक्त कारखाने या चल रहे कार्य के संबंध में कोई अनुमति दस्तावेज या लाइसेंस है. मजदूरों ने बताया कि हम मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं है. इसी बीच गट्टू बनाने के कार्य को रोककर तथा आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर कार्य करने वाली कंपनी के विरूद्ध कार्य की जांच कर बिना अनुमति के अवैध रूप से कारखाना स्थापित कर भारतीय वन अधिनियम 1927 व भारतीय वन्य जीव अधिनियम 1972 का विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर के सहायक वन संरक्षक गोंदिया के समक्ष रेत, गिट्टी, सीमेंट बैग, मालवाहक, जनरेटर मशीन, लोहे काटने की मशीन, कंक्रीट मशीन, ब्लॉक मेकिंग मशीन, टिन शेड व 18 हजार नग सीमेंट के गट्टू जब्त किए गए. जांच सहायक वन संरक्षक (रोहयो) प्रदीप पाटिल, सहायक वन संरक्षक राजेंद्र सदगीर, वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेश जाधव, क्षेत्र सहायक संतोष घुगे, बीट रक्षक राजु उईके संरक्षक के मार्गदर्शन में कर रहे हैं.
अतिक्रमित गट्टू फैक्ट्री पर वन विभाग का छापा
RELATED ARTICLES