सांवली के सहकारी संस्था में 33.66 लाख का धान घोटाला
गोंदिया. खरीफ सीजन 2022-23 के दौरान देवरी तहसील के सावली की आदिवासी विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्था द्वारा खरीदा गया 1650 क्विंटल धान आदिवासी विकास महामंडल को वापस नहीं किया गया. इसलिए आदिवासी विकास महामंडल की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संचालक ऐसे चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
आदिवासी महामंडल के माध्यम से खरीफ व रबी मौसम की धान खरीदी की जाती है. इसके लिए महामंडल ने आदिवासी विविध सेवा सहकारी संस्थाओं को उप-एजेंट नियुक्त किया है. देवरी तहसील के सावली में भी सहकारी संस्था के माध्यम से गारंटी मूल्य पर धान की खरीदी की जाती है. संस्था द्वारा वर्ष 2022-23 के खरीफ सीजन में खरीदे गए कुल धान में से 33 लाख 66 हजार रु. मूल्य का 1650 क्विंटल धान सरकार को नहीं दिया गया. महामंडल की ओर से जांच कराई गई. पंचनामा भी किया गया. जिसमें पता चला कि संस्था के पास धान ही नहीं है. इसलिए आदिवासी विकास महामंडल के सदानंद राजुरे ने सचिव और संचालक मंडल के खिलाफ 27 अगस्त को सालेकसा थाने में शिकायत दर्ज कराई. सालेकसा पुलिस ने अध्यक्ष मालचंद सराटे, उपाध्यक्ष देवनाथ बिंजलेकर, सचिव रामसिंह मरस्कोल्हे और संचालक रतिराम भेलावे को गिरफ्तार किया है.
संस्था द्वारा खरीदे गए धान में से 1650 क्विंटल धान वापस नहीं किया गया. जब उसकी जांच की गई तो संस्था दोषी पाई गई. उन्हें धान वापस करने का अवसर दिया गया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अंततः 27 अगस्त को सालेकसा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
सदानंद राजुरे, उप प्रादेशिक व्यवस्थापक