गोंदिया. पूर्व गृहमंत्री व जिले के पूर्व पालकमंत्री अनिल देशमुख 22 नवंबर को जिले के दौरे पर है. इस दौरान वे पक्ष मजबूती व आगामी चुनाव के संदर्भ में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से विविध विषयों पर चर्चा करेंगे. अनिल देशमुख यह दोपहर 1 बजे शासकीय विश्रामगृह पहुंचेंगे जहां वे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. भोजन पश्चात दोपहर 2 बजे रैली में शामिल होंगे. 3 बजे ग्रीनलैंड लॉन रिंग रोड़ टी-पाईंट गोंदिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे. वहीं शाम 5 बजे पत्र परिषद लेंगे. पश्चात 6 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे. इस बैठक में पूर्व सांसद खुशाल बोपचे, प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा गोंदिया जिला निरीक्षक बजरंगसिंह परिहार, पूर्व विधायक तथा भंडारा जिला निरीक्षक दिनानाथ पडोले, दिलीप पनकुले, रविकांत बोपचे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आह्वान जिलाध्यक्ष सौरभ रोकडे, कार्याध्यक्ष महेश उर्फ मिथुन मेश्राम व पदाधिकारियों ने किया है.
अनिल देशमुख आज जिले के दौरे पर
RELATED ARTICLES