गोंदिया. रामनगर थाने के तहत ग्राम कटंगीकला के मयूर पेपराज पाटिल (28) को उसकी पत्नी, साले, ससुर और तीन अन्य लोगों ने पीटा. इस पिटाई से अपमानित दामाद ने ‘ऑलआउट’ मच्छर नाशक लिक्विड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस संबंध में रामनगर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कटंगीकला निवासी मयूर पेपराज पाटिल (28) और उनकी पत्नी मंगला पाटिल के बीच हमेशा अनबन रहती है. रविवार शाम 7:30 बजे दोनों एक-दूसरे से झगड़ रहे थे और थप्पड़ मार रहे थे. इसी समय मयूर का साला हेमराज दिगंबर बावनकर (28), ससुर दिगंबर बावनकर (74), आशीष और दो अन्य लोग आए और मयूर को पीटने लगे और जान से मारने की धमकी दी. अपने साले और ससुर द्वारा पीटे जाने और अपमानित होने के बाद मयूर ने ‘ऑलआउट’ मच्छर भगाने वाली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसके बेहोश होते ही हमलावर घर से भाग गए. मयूर को इलाज के लिए यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोवारी मोहल्ला, कटंगीकला निवासी मायूर की मां विमल पाटिल (48) की शिकायत पर रामनार पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 147, 149, 449, 448, 323, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
अपमानीत हुए दामाद ने किया ऑलआऊट का सेवन
RELATED ARTICLES