साई माऊली व सेल्स टैक्स कॉलोनीवासियों का विरोध
खंडविकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया. चोइथराम पोहुमल गोपलानी द्वारा ग्राम पंचायत फुलचुर टोला क्षेत्र के साई माऊली कॉलोनी व सेल्स टैक्स कॉलोनी में अनुमति के बगैर ग्राम पंचायत फुलचुर टोला से मिली भगत कर ना हरकत प्रमाणपत्र लेकर अवैध तरीके से मोबाइल टॉवर स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है. टॉवर स्थापित होने से इस क्षेत्र में रेडिएशन का खतरा बढ़ सकता है. क्योंकि पास ही एक अन्य टावर पहले से स्थापित है. जिससे क्षेत्र वासियों को बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कोई भी आवासीय कॉलोनी में टॉवर नहीं लगा सकता है. जहां पर घनी आबादी है. इस विषय में चोइथराम गोपलानी को समझाने की कोशिश की है पर वो नहीं समझ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के अनुसार सेल फोन, हैंडसेट और टॉवरों से निकलने वाला विकिरण संभवत: मनुष्यों के लिए कार्सिनोजेनिक है और इससे ग्लियोमा, एक प्रकार का मस्तिष्क कैंसर हो सकता है. अधिक तीव्रता और लगातार विकिरण के साथ, मोबाइल टॉवर मोबाइल फोन से अधिक खतरनाक हो सकते हैं. इस क्षेत्र में कई परिवार रहते है. जिनमे बच्चे और वृद्ध लोग भी शामिल है. जिनके स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है और उन्हें कई बीमारियों का सामाना करना पडेंगा. जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाए और मोबाइल टॉवर के काम को अविलंब बंद करें, ऐसी मांग का ज्ञापन साई माऊली कॉलोनी व सेल्स टैक्स कॉलोनी निवासियों ने पंचायत समिति खंडविकास अधिकारी को सौंपा है.
अवैध तरीके से किया जा रहा है मोबाइल टॉवर का कार्य
RELATED ARTICLES