गोंदिया. सालेकसा तहसील के बटटोला में महुआ फुल की अवैध शराब हाथभट्टी पर सालेकसा पुलिस ने कार्रवाई कर 15 हजार 200 रु. का माल जब्त किया. आरोपी का नाम बटटोला निवासी सुरेश शालीकराम मरस्कोल्हे (37) बताया गया है.
पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो व शांति व्यवस्था बरकरार रहे. इसलिए गोंदिया जिले के सभी थानेदारों को जिले में अवैध कारोबार और अपराधों को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए ऑपरेशन क्रैकडाउन अभियान लागू करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत सालेकसा तहसील के बटटोला जंगल परिसर में चालू महुआ फूल शराब भट्टी पर कार्रवाई कर 15 हजार 200 का माल जब्त किया गया. सालेकसा पुलिस ने बटटोला निवासी सुरेश मरस्कोल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक बाबासाहेब बोरसे, पुलिस उपनिरीक्षक अजय पाटिल, सहायक फौजदार संजय चौबे, रामेश्वर राऊत, पुलिस शिपाई विकास वेदक, अजय इंगले, जितेंद्र पगरवार, सिपाही आरती आंबाडारे ने की है.
अवैध महुआ फूल शराब भट्टी पर कार्रवाई
RELATED ARTICLES