2 लोगों पर मामला दर्ज : 20.25 लाख का माल जब्त
गोंदिया. गंगाझरी थाने के पुलिस अधिकारी व अंमलदार नवरात्रि पर्व पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान जानकारी मिली कि ग्राम बोरा से डब्बेटोला मार्ग पर अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है. टिप्पर क्र. एमएच 40 – सीडी 0562 को पुलिस द्वारा पकड़ा गया. तिरोड़ा थाने में आरोपी काचेवानी निवासी साहिल नवाज अली सय्यद (30) व मालक तिरोड़ा निवासी सौरभ होमेंद्रसिंग चव्हाण (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई में एक टिप्पर व 5 ब्रास रेत ऐसा कुल 20 लाख 25 हजार रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई गंगाझरी थाने के पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, पुलिस उपनिरीक्षक पराग उल्लेवार के मार्गदर्शन में सुनील अंबुले, हवलदार सुभाष हिवरे, तुलशीदास पारधी, पुलिस नायक महेंद्र कटरे, सिपाही प्रशांत गौतम ने की.
अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ा टिप्पर
RELATED ARTICLES