98 हजार का माल जब्त
गोंदिया. गोरेगांव पुलिस ने गांव में अवैध बिक्री के लिए शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 98 हजार रु. का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई 14 अक्टूबर की शाम को की गई. आरोपी का नाम गिधाडी निवासी राजेश शेंडे (30) है.
गोरेगांव पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर गोरेगांव पुलिस टीम ने 14 अक्टूबर को गिधाड़ी की घेराबंदी की. इसी समय एक बिना नंबर की टीवीएस जुपिटर गाड़ी मुंडीपार से गिधाड़ी की ओर आती दिखाई दी. जब बाइक को रोका गया तो आरोपी राजेश शेंडे मिला. गाड़ी की जांच करने पर 1 पेटी मिली, जिसमें 3 हजार 600 रु. कीमत की देशी शराब थी. शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह इसे गिधाड़ी में बेचने के लिए ले जा रहा था. इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब और 95 हजार रु. की बाईक ऐसा कुल 98 हजार 600 रु. का माल जब्त किया. जांच हवलदार वानखेडे कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संकेत देवलेकर, किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी, हवलदार अशोक येडे, पुलिस नायक लांजेवार, सिपाई अमोल चुलपार, चालक हवलदार अडमाची ने की.
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
RELATED ARTICLES