Friday, November 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedअहिर यादव समाज द्वारा दो दिवसीय जनमाष्टमी कार्यक्रम संपन्न

अहिर यादव समाज द्वारा दो दिवसीय जनमाष्टमी कार्यक्रम संपन्न

गोंदिया. गोंदिया जिला अहिर यादव समाज के तत्वाधान में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दो दिवसीय कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण मंदिर शास्त्री वार्ड पंचायत कॉलोनी गोंदिया में किया गया. प्रथम दिवस अध्यक्ष देवकिसन यादव की अध्यक्षता में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर परिसर से संरक्षक गोपाल नेवारे, संरक्षक दुलिचंद यादव के द्वारा भगवान श्रीकृष्णजी की पूजा करने के पश्चात शोभायात्रा व झाकी निकाली गई. जिसमें गोंदिया जिला अहिर यादव समाज के सभी पदाधिकरीगण, महिला समिती व शास्त्री वार्ड निवासी सम्मिलित थे. शाम को भजन किर्तन का कार्यक्रम किया गया. साथ ही रात्री 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का आरती के साथ जन्मोत्सव मनाया गया.
द्वितीय दिवस 7 सितंबर को पुजा व हवन किया गया. साथ ही रांगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया. जिसकी सराहना महाकाल सेवा संस्थान के अध्यक्ष लोकेश (कल्लू) यादव द्वारा सराहना की गई. उसके पश्चात गोंदिया जिले के संरक्षक गोपाल नेवारे, दुलिचंद यादव, अध्यक्ष देवकिशन यादव, उपाध्यक्ष गंगाराम यादव, अजय यादव, रवि अहिर, शिवसेना अध्यक्ष पंकज यादव, राजू रहांगडाले का स्वागत किया गया. साथ ही महिला समिती से सरस्वती यादव, रत्ना यादव, शोहद्रा यादव, गीता यादव, नमिता यादव, उमा यादव, रेखा यादव का भी स्वागत समाज बंधुओ द्वारा किया गया. इसके पश्चात समाज के बच्चों द्वारा छत्तिसगढी गाने व छत्तिसगढी वेशभुषा के साथ अपने संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया. सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मान चिन्ह, प्रमाणपत्र दिया गया. उसके पश्चात भगवान श्रीकृष्णजी की आरती की गई और बच्चो द्वारा हंडीफोड कार्यक्रम किया गया. अंत में समाज द्वारा भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया. सफलतार्थ सुजित नेवारे, राजेश यादव, श्रीकिशन यादव, सुरज यादव, पंकज यादव, दुर्गेश यादव, रितेश यादव, अमरदिप यादव, किशन यादव, रोशन यादव, शेरू यादव, संजु यादव, खुस्सु यादव, निखिल यादव, संदीप यादव, राजा यादव, प्रभा जोगी, राखी नेवारे, कमला नेवारे, लता यादव, माधुरी यादव, सुमन यादव, मधु यादव, शारदा नेवारे ने प्रयास किया. संचालन व आभार ऋतुराज यादव ने किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments