पुलिस ने घर से लाया मेडिकल कॉलेज
गोंदिया. सरकारी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू कक्ष से अचानक मरीज लापता होने की घटना सामने आने से मेडिकल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लेकिन पुलिस प्रशासन की मदद से उसे सालेकसा तहसील के ग्राम तिरखेड़ी-जोशीटोला निवास से वापस मेडिकल कॉलेज लाया गया.
सालेकसा तहसील के ग्राम तिरखेड़ी-जोशीटोला निवासी जियालाल मंसाराम गावड़ (50) को गोंदिया मेडिकल कॉलेज के सामान्य वार्ड में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. आगे के उपचार के लिए उसे आईसीयू कक्ष में लाया गया. लेकिन अचानक आईसीयू कक्ष से मरीज जियालाल लापता हो गया. लापता होने की जानकारी जैसे ही मरीज के परिजन तथा मेडिकल प्रशासन को मिली तो मेडिकल प्रशासन हड़कंप में आ गया, तो मरीज के परिजन सख्ते में आ गए थे. घटना की जानकारी मेडिकल प्रशासन ने पुलिस को दी. जिसके चलते पुलिस की टीम मरीज की खोजबीन में जुट गई थी. मरीज जियालाल गावड़ मेडिकल कॉलेज से सीधा अपने निवास तिरखेड़ी-जोशीटोला पहुंच गया था. जहां से पुलिस की मदद से उसे वापस मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मरीज जियालाल गावड़ को आईसीयू कक्ष में उपचार के लिए भर्ती किया जा रहा था. इसी बीच उसने बाथरूम जाने की बात कहीं और वहां से बाहर निकल गया. लेकिन पुलिस प्रशासन की मदद से उसे उसके घर से वापस मेडिकल कॉलेज लाया गया.
के.एस. घोरपडे, अधिष्ठता, शासकीय मेडिकल कॉलेज, गोंदिया