गोंदिया : कृषि उत्पन्न बाजार समिति गोंदिया अंतर्गत स्व. मनोहरभाई पटेल मार्केट यार्ड में आधारभुत धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन कृउबास सभापति भाऊराव उके के हस्ते किया गया.
कृउबास उपसभापति राजकुमार पटले की अध्यक्षता में संचालक सुरेशकुमार अग्रवाल, पंस सभापति मुनेश रहांगडाले, संचालक राजीव ठकरेले, संचालक सुमित भालोटिया, संचालक अरुण गजभिये, संचालक विजय उके, समता शेती सहकारी संस्था गुदमा के अध्यक्ष संजयकुमार गणवीर, सिद्धार्थ गणवीर उपस्थित थे. इस दौरान किसानों के हित में लिए गए निर्णय व लाभ प्रदान करने हेतू मार्गदर्शन किया गया तथा किसानों से आह्वान किया गया कि वे अपना कृषि माल बिक्री हेतु लाए. संचालन हेमेंद्र पटले ने किया.
आधारभुत धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन
RELATED ARTICLES