जिले में अब तक 654874 में से 221109 आयुष्मान कार्ड बनें
3607 सर्जरी के लिए 7 करोड़ 97 लाख 96 हजार रु. 230 अस्पतालों को किए गए वितिरित
गोंदिया : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में शुरू की गई एक योजना है. इसका मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और उन्हें एक स्वस्थ लंबा जीवन देना है. हर वर्ष आयुष्मान भारत योजना 30 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोगों में स्वच्छता और स्वस्थ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की गई.
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना और राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वास्थ्य योजना को मिलाकर आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत कुल 1209 मरीजों का उपचार व ऑपरेशन 5 लाख रु. तक का स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से नि:शुल्क किया जा रहा है. अधिकाधिक लोगों से सेतु केंद्र या सीएससी सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाने का अनुरोध जिलाधीश चिन्मय गोतमारे ने किया है. जिप सीईओ अनिल पाटिल ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वस्थ्य योजना के लाभार्थी वर्ष 2011 में हुई सामाजिक, आर्थिक व जातिवार जनगणना के आधार पर है तथा जिस व्यक्ति का नाम इस सूची में है वह इस योजना का पात्र लाभार्थी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड जरूरी. यह कार्ड इस योजना के तहत सीएससी केंद्र, अपना सरकार केंद्र, ग्राम पंचायत के सेतु केंद्र या स्वीकृत अस्पताल में तैयार किया जाता है. इसी प्रकार यह सूची ग्रामवार या वार्डवार इस लिंक https//aapkedwarayushman.pmjay.gov.in पर भी उपलब्ध है. इसी तरह, महाराष्ट्र सरकार की महात्मा ज्योतिराव फुले जन स्वस्थ्य योजना के तहत नारंगी, पीला, अंत्योदय और अन्नपूर्णा राशन कार्ड धारक परिवार पात्र लाभार्थी हैं और कुल 1209 सर्जरी के लिए 5 लाख प्रति वर्ष/प्रति परिवार का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है. महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना के तहत 1.5 लाख और आयुष्मान भारत योजना के तहत 3.5 लाख, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कुल 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है.
इस योजना के तहत गोंदिया जिले में कुल 12 अस्पताल स्वीकृत किए गए हैं. जिनमें से 6 सरकारी अस्पताल और 6 निजी अस्पताल हैं. गोंदिया शहर में न्यू गोंदिया अस्पताल, ब्राम्हणकर अस्पताल, बाहेकर अस्पताल, बालाजी नर्सिंग होम, रिलायंस अस्पताल, केटीएस जिला सामान्य अस्पताल, बीजीडब्ल्यु शासकीय महिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल तिरोड़ा, ग्रामीण अस्पताल देवरी, ग्रामीण अस्पताल अर्जुनी मोरगांव, ग्रामीण अस्पताल सड़क अर्जुनी शामिल हैं.
“आयुष्मान भारत” स्वास्थ्य का पुनरोद्धार
RELATED ARTICLES