चेटीचंड महोत्सव में निकाली शोभायात्रा : भगवान झूलेलाल का श्रंगार कर सिंधी समाज ने निकाली रैली
गोंदिया : सिंधी समाज के आराध्य देवता भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव गुरुवार को समाज के लोगों ने उत्साह, उमंग और हंसी-खुशी के माहौल में मनाया। इस मौके पर समाज के लोगों ने गुरुवार देर शाम शोभायात्रा निकालकर पूरे दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता की। सवेरे झूलेलाल मंदिर पर भगवान झूलेलाल का विशष श्रंगार कर पूजा-अर्चना के बाद समाज के युवाओं ने रैली निकाली।
दोपहर में धर्मशाला में भंडारे का आयोजन हुआ। बाद में शाम को ज्योत जला झंडा चढ़ाया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। इसमें समाज के लोगों ने आयोलाल-झूलेलाल के उद्घोष से समूचे शहर को गुंजायमान कर दिया। चेटीचंड महोत्सव के तहत शहर का सिंधी समाज बीते कई दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इन कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को झूलेलाल मंदिर से शाम को शोभायात्रा आरंभ हुई। शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ शहर के मुख्य मार्ग सेवा होकार बाहर पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्रा में समाज के युवा जोर शोर से नाचते नजर आये।
आयो लाल झूलेलाल के उद्घोष से गूंजा शहर
RELATED ARTICLES