जिप सदस्यों की शिकायत पर कार्रवाई
गोंदिया. तहसील के ईर्री ग्राम पंचायत के तत्कालीन ग्राम सेवक नरेश बघेले ने काम में काफी अनियमितता की. उनकी गलती के कारण परिचारक को आत्महत्या करनी पड़ी. तो तत्कालीन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई. इन सभी मामलों में 12 मुद्दों पर शिकायत जिप सदस्य लक्ष्मी तरोने ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से किया. इनमें से 8 में सत्यता पाए जाने पर ग्राम सेवक नरेश बघेले को निलंबित कर दिया गया.
गोंदिया तहसील में ईर्री के तत्कालीन ग्रामसेवक नरेश बघेले के अराजक प्रशासन से भी अधिकारी और कर्मचारी परेशान थे. ग्राम सेवक की बार-बार शिकायत भी की गई. लेकिन पंचायत समिति और जिला परिषद ने इस पर ध्यान नहीं दिया. परिणामस्वरुप ग्राम सेवक बघेले का मनोबल ऊंचा हो गया. इस तरह परिचारक ने आत्महत्या कर ली. ग्राम सेवक की लापरवाही के कारण तत्कालीन प्रभारी सरपंच को जेल भी जाना पड़ा था. इस ग्राम सेवक की शिकायत जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी तरोने ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी से की थी. जिसमें काम में अनियमितता, भ्रष्टाचार, शौचालय की राशि लाभार्थी को नहीं दिए जाने जैसे विभिन्न 12 मुद्दे शामिल थे. शिकायत के आधार पर जांच कराई गई. उनमें से 8 में दोषी पाये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर ग्राम सेवक नरेश बघेले को निलंबित कर दिया.
इर्री का ग्रामसेवक बघेले निलंबित
RELATED ARTICLES