60 रु. के लिए हत्या का मामला
गोंदिया. दिए गए पैसे मांगने पर हुए विवाद में दोस्त द्वारा दोस्त की गला दबाकर हत्या करने की घटना 8 अक्टूबर को दवनीवाड़ा थाना अंतर्गत बोदा में हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच 9 अक्टूबर को जब आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया तो न्यायालय ने उसे भंडारा जेल भेज दिया. बोदा निवासी आकाश लक्ष्मण दानवे (20) ऐसे मृत व्यक्ति का नाम है तो हुडकाटोला (बोदा) निवासी अल्पेश कुवरलाल पटले (21) ऐसे आरोपी का नाम है.
आरोपी अल्पेश ने अपने मृतक दोस्त आकाश को 60 रु. दिए थे. घटना वाले दिन दोपहर के समय आरोपियों ने मृतक आकाश से दिए गए 60 रु. की मांग की. इस पर आकाश ने कहा कि वह शाम को फोन-पे से पैसे भेज देता है. लेकिन अल्पेश को आकाश पर भरोसा नहीं था, इसलिए दोनों के बीच बहस हुई. बहस मारपीट में बदल गई. बहस बढ़ने पर अल्पेश ने आकाश का गला पकड़ लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आकाश को दवनीवाड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे तिरोड़ा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारियों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में फिर्यादी विजेश दानवे की शिकायत पर दवनीवाड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अल्पेश को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच सोमवार को उसे जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने उसे भंडारा जेल भेज दिया. जांच पुलिस निरीक्षक सतीश जाधव कर रहे हैं.
उस आरोपी को भेजा जेल
RELATED ARTICLES