विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष में दरार
गोंदिया : अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र 63 के और राकांपा के वर्तमान विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे पुत्र डा. सुगत चंद्रिकापुरे ने सडक अर्जुनी और अर्जुनी मोरगांव के नगराध्यक्ष और सदस्यों के साथ शिवसेना शिंदे गट में 20 से 25 लोग में शामिल होने से खलबली मच गई है. एक साल बाद जब विधानसभा चुनाव होना है लेकिन एकसाथ इतने लोगों के प्रवेश करने से एनसीपी संकट में आ गई है.
सड़क अर्जुनी नगर पंचायत में शिवसेना, कांग्रेस, बीजेपी और एनसीपी के पदाधिकारी हैं. कहा जा रहा है कि विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के बेटे सुगत चंद्रिकापुरे के नेतृत्व में भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों के पदाधिकारी शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. शिवसेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नायडू की मौजूदगी में पार्टी में प्रवेश किया. जिसमें सड़क अर्जुनी नगर पंचायत अध्यक्ष तेजराम मडावी, उपाध्यक्ष वंदना डोंगरवार, निर्माण सभापती अंकित भेंडारकर, पूर्व निर्माण अध्यक्ष महेंद्र वंजारी, जलापूर्ति सभापती शाइस्ता मतिन शेख, महिला बाल कल्याण सभापती दीक्षा राजकुमार भगत, पूर्व नगराध्यक्ष देवचंद तरोने, पूर्व नगरअध्यक्ष शशिकला टेंभुर्ने, नगरसेवक गोपीचंद खेडकर, नगरसेवक अश्लेश अंबादे, ताईमा जुबेर शेख, कामिनी कोवे, पूर्व नगरसेवक दिलीप गभने, धनवंत कोवे, विदेश टेंभुर्ने, मतीन शेख ऐसे कुल कुल 16 लोग पार्टी में शामिल हुए. इसके साथ ही अर्जुनी मोरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष, निर्माण सभापी और नगरसेवक भी पार्टी में शामिल हो गए है और दो लोग पार्टी में शामिल होने वाले हैं. एनसीपी को रामराम ठोककर शिवसेना शिंदे के गुट में शामिल हो गए। विशेष रूप से राकांपा विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे के पुत्र डा. सुगत मनोहर चंद्रिकापुरे भी पार्टी में शामिल हो गए हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में अर्जुनी मोरगांव विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की सदस्यता ली है.
एनसीपी के नगराध्यक्ष सहित विधायक पुत्र शिंदे गट मे शामिल
RELATED ARTICLES