गोंदिया. 21 अगस्त 2024 को प्रखर आंबेडकरवादी नेता एडवोकेट वीरेंद्र जायसवाल बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पुन: घर वापसी करेंगे।
एडवोकेट वीरेन्द्र जायसवाल ने बसपा में वापसी का निर्णय एससी एसटी के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ संघर्ष की भूमिका निभाने हेतु किया है। एडवोकेट वीरेन्द्र जायसवाल वर्ष 2005 से 2009 तक बसपा में एक सक्रिय नेता के रूप में रहकर भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में नेतृत्व कर चुके है।
ए ट्रुथ ऑफ 1954 भंडारा लोकसभा उप चुनाव की सच्चाई, बहुजन समाज पार्टी और ओबीसी हिंदू तथा हिंदुओं के सच्चे उद्धारक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर व माँ रमाई नामक पुस्तक लिख चुके है जो पूरे भारतवर्ष में काफी लोकप्रिय हुई है। श्री जायसवाल बसपा की सदस्यता लेकर एक सदस्य के तौर पर मिशन का कार्य करेंगे ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी।