Friday, October 11, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedएसीबी के जाल में नप का वरिष्ठ लिपिक

एसीबी के जाल में नप का वरिष्ठ लिपिक

गोंदिया : नप नगर नियोजन विभाग के वरिष्ठ लिपिक को 21 जून को 80 हजार रु. की रिश्वत के आरोप में एसीबी ने पकड़ा. आरोपी का नाम सिविल लाइन निवासी अब्दुल सलाम उर्फ हबीब कुरैशी (51) है.
शिकायतकर्ता के माता और बहन के नाम पर गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र में गैर कृषि उपयोगी जमीन और प्लाट है. जिसके एन की अनुमति जिलाधीश के आदेश से रद्द हो गई थी. जिसपर शिकायतकर्ता ने मकान और घर के प्लाट की गुंठेवारी एनए के लिए गोंदिया नगर परिषद में 12 जून को अर्ज दाखिल किया था. जिस पर नगर नियोजन विभाग के वरिष्ठ लिपिक ने 80 हजार रु. रिश्वत की डिमांड की और शिकायतकर्ता से 30 हजार रु. लिए थे. तथा शेष 50 हजार रु. की मांग कर 21 जून को 50 हजार रु. लेने का प्रयास किया. जिस पर एसीबी ने उसे धर दबोचा. उक्त कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, सहायक फौजदार विजय खोब्रागडे, हवलदार संजय बोहरे, पुलिस नायक संतोष शेंडे, अशोक कापसे, कैलास काटकर, प्रशांत सोनवाने, संगीता पटले, दीपक बतबर्वे ने की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments