गोंदिया. अदानी पावर प्लांट से घर लौट रहे भोंबोडी निवासी दिनेश्वर घनश्याम बिरणवार (27) पर लोहे की रॉड और पाईप से हमला कर जखमी कर दिया. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
फिर्यादी दिनेश्वर बिरणवार 4 अगस्त की रात करीब 9.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से अदानी पावर प्लांट से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान वह आरोपी महेंद्र गराडे के घर के पास से गुजर रहा था. तभी आरोपियों ने लोहे के पाइप और डंडे से हमला कर उसे सड़क पर गिरा दिया. दस हजार रु. और अदानी पावर प्लांट का गेट पास बलपूर्वक छीन लिया. आरोपियों ने लोहे के पाइप और लकड़ी के डंडे से उसके सिर, हाथ, कंधे, चेहरे पर वार किया. उसे बचाने उसकी भाभी निशा बिरनवार, मां जीराबाई बिरनवार, पिता घनश्याम बिरनवार, भाई सोमेश्वर बिरनवार और पत्नी अर्पिता बीच-बचाव करने आई तो उनके साथ भी आरोपियों ने डंडे से मारपीट की और कहा कि उसके भाभी के साथ दुष्कर्म करेंगे और गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. तिरोडा पुलिस ने आरोपी महेंद्र गराडे (32), देवेंद्र गराडे (27), शुभम गराडे (20), देवराज गराडे (60), हिरुला गराडे (55), रेशमा गराडे (24) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कंपाउंड के विवाद में मारपीट, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
RELATED ARTICLES