Wednesday, January 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकढोली में सर्पदंश से महिला की मौत

कढोली में सर्पदंश से महिला की मौत

गोंदिया. अर्जुनी मोरगांव तहसील के प्रतापगढ़ ग्राम पंचायत अंतर्गत कढोली में सर्पदंश से वर्षा रवींद्र कुंभारे (30) की मृत्यु हो गई.
जानकारी के अनुसार अर्जुनी मोरगांव तहसील के प्रतापगढ़ गटग्राम पंचायत अंतर्गत कढोली की वर्षा रवींद्र कुंभारे 10 अगस्त को खेत में काम करने गई थी. दोपहर के समय उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया. उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोठनगांव ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्रामीण अस्पताल अर्जुनी मोरगांव में स्थानांतरित कर दिया गया. वहां इलाज से कोई फायदा नहीं होने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए गोंदिया ले जाने की तैयारी की गई, लेकिन ग्रामीण अस्पताल के पास ही उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य रचना गहाणे ने कढोली जाकर परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक मदद भी की. साथ ही सरकारी विभागों से भी आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को मोबाइल फोन के माध्यम से निर्देश दिए. छह माह के बच्चे की मां की सर्पदंश से मौत के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक व्यक्त किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments