गोंदिया : सालेकसा थाने के तहत पशु तस्करी कर कत्लखाने ले जाने संबंधी मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने पानगांव (बच्चनटोला) खेत परिसर में बंधे 28 मवेशियों छुड़ाया. जिनकी कीमत 1 लाख 90 हजार रु. बताई गई है. फिर्यादी पुलिस नायक दिलीप रमेश निमजे की शिकायत पर सालेकसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवालदार कुवरलाल मानकर कर रहे हैं.
कत्लखाने ले जा रहे 28 मवेशियों को छुड़ाया
RELATED ARTICLES