महायुति से भाजपा प्रत्याशी को कर्तव्यपूर्ती पर पास होने का मिल रहा तमगा, कमल खिलेगा इतिहास बनेगा का लग रहा नारा
गोंदिया. गोंदिया विधानसभा क्षेत्र से महायुति के भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल का प्रचार प्रसार अब जनता जनार्दन के जुबानी चढ़ चुका है। हर गली कूचे में एक ही नारा लग रहा है, कमल खिलेगा- इतिहास बनेगा। जनता के आमदार एवं महायुति से भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के प्रचार में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और आरपीआई ने पूरी ताकत झोंक दी है। विनोद अग्रवाल खुद एक दिन में 15 से 20 प्रचार सभाओं को सुबह से रात तक सम्बोधित कर रहे है। महायुति प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के आज नवेगांव/धापे., देवरी, सोनबीहरी, रायपुर, बलमाटोला, किन्ही, टेढ़वा, मरारटोला, बिरसोला, भादयाटोला, जिरुटोला, कोरनी, इंदिराटोली, सतोना में हुई प्रचार जनसभाओ में जनता ने उत्स्फूर्त होकर अपनी बड़ी संख्याओं में उपस्थिति दर्ज कराकर जनता के आमदार को अपना आशिर्वाद दिया।
इन सभाओं में विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, हमनें बुनियादी सुविधाओं के साथ आम नागरिक के आंसू पोछने का कार्य किया। पंक्ति में बैठे आखरी व्यक्ति को विकास की मुख्य धरा में लाने का कार्य किया। किसानों के लिए व्यवस्था में सुधार लाया। हर गाँव को सड़कों से जोड़कर चौड़ी सड़कें देने का कार्य किया। खेत में जाने हेतु पांदन रास्ते बनाएं, कृषि गोदाम बनाए, धान खरीदी हेतु सेंटरों की संख्या बढ़ाई, सुसज्ज महिला भवन दिये। स्वास्थ्य केंद्र मंजूर कराये, वाचनालय मंजूर किये। लाडली बहन योजना लायी, बहनो को 1500 रुपये प्रतिमाह देकर आधार दिया। सिंचन हेतु वरदान साबित होने वाली 395 करोड़ का डांगोरली बैराज मंजूर कराया। कृषि बिजली बिल पूरा माफ कराया, आगे कृषि बिजली बिल हमेशा के लिए माफ करने का निर्णय लाया। वृद्ध,निराधार योजना के तहत 700 रुपये को 1000 कराया, फिर 1500 कराया अब आगे 2100 देने का हमारा वादा है। लाडली बहनों को भी 2100 देने का वादा है। किसान सन्मान निधि पहले 6 हजार थी, हमनें 12 हजार करायी। आगे इसे 15000 हजार करने का हमारा वादा है। धान पर बोनस के रूप में 20 हजार हेक्टरी की जगह 25 हजार करने का हमारा वादा है।
हमनें सैकड़ो मंदिर, समाज भवन, बौद्ध विहार, स्मारक, प्रतिमा, मुस्लिम समाज भवन आदि का उद्धार करने का प्रयास किया। जिस कांग्रेस ने इतने सालों में जो कभी नहीं करने का प्रयास किया वो प्रयास हमने मात्र तीन साल में कर दिखाया है। ये प्रयास ऐसा ही चलता रहे इस हेतु भाजपा के कमल को मतदान रूपी आशिर्वाद देकर मुझे ऊर्जा देने का कार्य करें।
इन प्रचार सभाओं में छत्रपाल तुरकर, शिवसेना के कुलदीप रिनायत, आरपीआई के नेता राजू भैया भांडारकर, रामराज खरे, गोविंदभाऊ तुरकर, पंस उपसभापति नीरज उपवंशी, सरपंच कौशलताई तुरकर, जिप सदस्य नंदाताई वाढीवा, पंस सदस्य जितेश्वरीताई रहांगडाले, मंजुताई डोंगरे, सरपंच रानुताई तुरकर, अशोकभैया तिवारी, सेंट्रल कृषक सोसायटी उपाध्यक्ष दिनेश तुरकर, पंस सदस्य हिरामन डहाट, सरपंच संदीप तुरकर, छगनभाऊ माने, श्यामकलाताई पाचे, जीतलाल पाचे, रमेश नागफासे, सुरपत खैरवार, ज्ञानचंद जमईवार, सरपंच हनसलाल ठाकरे, जाकिर भाई, चानोरी चौहान, जगजीवन जी पटले, डॉ. खान सर, सरपंच ललिता सहारे, दीपक गायकवाड़, सचिन बड़गुजर, सरपंच भाऊलाल तुमड़ाम, डॉ. पूर्व सभापति चवनलाल रहांगडाले, पूर्व सरपंच जीतलाल रहांगडाले, सरपंच छायाबाई नेवारे, उपसरपंच ओमकार मात्रे, घनश्याम फाये, सरपंच गीताबाई ऊइके, सरपंच उर्मिलाताई लांजेवार, तमुस अध्यक्ष महादेवजी पटले, रंजीत वासनिक, उपसरपंच दसाराम कहनावत, पूर्व सरपंच इशूलाल कहनावत, गुलशन डहाट, रविन्द्र तांडेकर, विक्की बघेले, रमेश सैयाम, सुंदर कहनावत सहित अनेक पदाधिकारी, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम के नागरिक व महिलाओं की उपस्थिति रही।
कांग्रेसी राज से मुक्त होकर, आज हर गांव उन्नति और प्रगति की राह पर : विनोद अग्रवाल
RELATED ARTICLES