गोंदिया : प्रदेश कमिटी के पर्यवेक्षक नाना गावांडे द्वारा वादा भंग करने से कांग्रेस बचाओ समिति का आंदोलन पुन: शुरू हो गया है. इसी बीच 22 जून को नागपुर विभाग पदवीधर संघ के विधायक अभिजि वंजारी ने इस आंदोलन को भेंट दी और कहा कि कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष दिलीप बंसोड व जिला कमेटी उपाध्यक्ष गप्पू गुप्ता पर पदाधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष दिलीप बंसोड व जिला कमेटी उपाध्यक्ष गप्पू गुप्ता द्वारा की जा रही गुटबाजी तथा धोखेबाजी के कई सबूत कांग्रेस बचाओ समिति द्वारा प्रदेश कमेटी को भेजे गए. उसके पश्चात कांग्रेस बचाओ समिति द्वारा 1 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन शहीद भोला कांग्रेस भवन में शुरू किया गया था. जिसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष नाना गावांडे ने कांग्रेस बचाओ समिति के पदाधिकारियों की सुनने के बावजूद 10 दिन का वक्त मांगा था और कहा था कि 15 जून तक वह जिला अध्यक्ष दिलीप बंसोड व उपाध्यक्ष गप्पू गुप्ता पर कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसीलिए कांग्रेस बचाओ समिति द्वारा लिखित शिकायत प्रदेश कमेटी के वरिष्ठ को दे दी गई है और अपनी मांग को लेकर आंदोलन पुन: प्रारंभ किया हैं.
कांग्रेस बचाओ समिति का आंदोलन पुन: शुरू
RELATED ARTICLES