Tuesday, January 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedकारों से सारस पक्षी की तस्करी

कारों से सारस पक्षी की तस्करी

गुजरात के पांच लोग गिरफ्तार
गोंदिया. दुर्लभ पक्षियों की श्रेणी में आने वाले पांच सारस की तस्करी कार में की जा रही थी. 12 सितंबर को रात के समय हाईवे पुलिस ने तस्करी पकड़ी थी. दो कारों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पांचों आरोपी गुजरात राज्य के सूरत के रहने वाले हैं. सारस को वन विभाग को सौंप दिया गया.
महामार्ग पुलिस प्रभाग के डोंगरगांव पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश कुमार लिल्हारे, पुलिस नायक बनोठे, सिपाही अली 12 सितंबर को महामार्ग क्र. 53 पर गश्त पर थे. इसी दौरान हाईवे पर बाम्हनी गांव के पास दो कारें संदिग्ध अवस्था में दिखीं. इसलिए टीम ने अपनी सरकारी गाड़ी रोककर जीजे 05 – जेबी 7737 और जीजे 05 – आरई 7430 गाड़ियों की जांच की. इनोवा कार क्र. जीजे 05 – जेबी 7737 में दो लोग बैठे थे. पीछे की ओर पांच बड़े पक्षी दिखाई दिए. उस वाहन में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम सूरज, गुजरात निवासी समीर शाकिर मंसूरी (29) और हज़रूद्दीन गुलाबमोयुद्दीन मौलवी (25) बताया. इसके अलावा दूसरे वाहन में भिंडीबाजार, सूरज निवासी मूसा शेख (24), शहजाद शेख शकील (29) और पठान हुसैन गुलाम साबिर (19) थे. जब पांचों लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वे कोलकाता से मुंबई जा रहे थे. लेकिन वाहन के पीछे मौजूद पांच पक्षियों पर संदेह होने पर जब जानकारी की गई तो बताया गया कि ये सारस पक्षी है. सारस एक दुर्लभ पक्षी है. इस तरह से इसका परिवहन करना प्रतिबंधित है. इसलिए पांचों लोगों को अवैध परिवहन के कारण हिरासत में लिया गया. इसकी सूचना तत्काल वन परिक्षेत्र पदाधिकारी वाढई को दी गयी. वाढई अपनी टीम के साथ मौके पर आए. साथ ही सारस संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभाने वाले एनजीओ के सावन बहेकर भी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे. सारस और पांचों आरोपियों को वन विभाग को सौंप दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments