गोंदिया : आमगांव तहसील के माडीटोला अंजोरा निवासी नागेश उईके (30) व रामाटोला अंजोरा निवासी अनिता राजू वरमाडे (32) मोअरसाइकिल क्र. एमएच 35 – टी 1340 से आमगांव से अजोरा जा रहे थे. इसी दौरान मारुती सुझुकी कार क्र.एमएच 35 – पी 6960 ने टक्कर मार दी. जिसमें अनिता वरमाडे की मौके पर ही मौत हो गई. तो नागेश उईके घायल हो गया. घटना के बाद कार चालक कार छोड के भाग गया. अनिता वरमाडे पुणे से अपने मां को मिलने आई थी. लेकीन वह अपने मां को मिल नहीं पाई. जांच आमगांव पुलिस कर रहीं है.
कार की टक्कर से महिला की मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES