Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedकिंगफिशर ने जीता एमएलए कप

किंगफिशर ने जीता एमएलए कप

गोंदिया. गोंदिया जिला एमेच्योर क्रिकेट एसोसिएशन तथा एसबीसीसी क्रिकेट क्लब तिरोड़ा द्वारा एमएलए कप का आयोजन किया गया था. 6 दिवसीय रात कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शहीद मिश्रा हाईस्कूल ग्राउंड पर गोंदिया की किंगफिशर और गोरेगांव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. जिसमें किंगफिशर ने जीत हासिल की.
विधायक विजय रहांगडाले ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराया. पंकज साखरे के कप्तानी में उतरी किंगफिशर टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 72 रन बनाए. नितिन कटरे की कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करने उतरे गोरेगांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 7 ओवर में 48 रन बटोरे तथा फाइनल मुकाबला किंगफिशर टीम ने 24 रनों से जीतकर ट्रॉफी और 1 लाख रु. के पुरस्कार राशि पर कब्जा किया. वहीं उप विजेता रही गोरेगांव क्रिकेट क्लब टीम को 51 हजार रु. की पुरस्कार राशि और रनर अप कप विधायक विजय रहांगडाले, सलीम जवेरी, अशोक असाटी, आशीष बारेवार, राजेश गुनेरिया, एड. प्रणय भांडारकर, मुकेश बाराई, शानू जवेरी, ओम कटरे, माधुरी रहांगडाले, सुनील शेंडे सहित उपस्थित गणमान्यों के हस्ते प्रदान किया गया. इसी श्रंखला में टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर, बेस्ट विकेट कीपर, मैन ऑफ द मैच, ऑफ द सीरीज के पुरस्कारों का वितरण भी अतिथियों के हस्ते किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments