सांसद पटेल ने गंभीर मामले का लिया संज्ञान : मंत्रालय में तत्काल बुलाई बैठक
गोंदिया, ब्यूरो. चुटिया में स्थित श्रीराम अभिनव सहकारी संस्था के धान घोटाले को ध्यान में रखते हुए पणन विभाग ने संस्था में धान बेचने वाले किसानों का भुगतान रोक दिया है. 433 किसानों सहित लगभग 800 किसान धान के पैसे के लिए जिला पणन कार्यालय पहुंचे, लेकिन वादे से परे कुछ नहीं मिला. इस बीच पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रफुल पटेल से मिला. प्रफुल पटेल ने इस गंभीर मामले की फाइल लेकर विभाग को काम पर लगाया. इस बीच किसानों ने ठिया आंदोलन शुरू कर दिया है. इस बारे में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने बात की सांसद पटेल ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और चर्चा की कि इस पर तत्काल निर्णय लें. इसलिए 29 अगस्त को मंत्रालय में इस मुद्दे पर एक जरूरी बैठक बुलाई गई है और इस पर निर्णय लिया जाएगा. साथ ही विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि किसानों के खाते में बकाया राशि जमा करने को लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
चुटिया की श्रीराम अभिनव सेवा सहकारी संस्था ने खरीफ और रबी सीजन में सरकारी धान खरीदी केंद्र से खरीदे गए धान को सरकार के पास जमा नहीं किया. इसके फलस्वरूप मार्केटिंग फेडरेशने किसानों के बकाए पर रोक लगा दी है. जिससे करीब 800 किसान परेशानी में हैं. किसानों को अपने हक का धान बेचने के बाद समय पर पैसा नहीं मिलने से साहूकारों और रिश्तेदारों के दरवाजे पर खड़े होने की नौबत आ गई है. इन सब से तंग आकर इन किसानों ने 28 अगस्त से ठिया आंदोलन शुरू कर दिया है. पूर्व विधायक जैन ने सांसद पटेल को इन सारी बातों से अवगत कराया. उन्होंने तुरंत राज्य के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री, आपूर्ति विभाग के सचिव भांगे, मार्केटिंग फेडरेशन के व्यवस्थापकीय संचालक तेलंग से संपर्क किया और किसानों का बकाया भुगतान तुरंत करने को कहा. साथ ही इस संबंध में सरकार के स्तर पर तत्काल निर्णय लिए जाने के सुझाव के चलते चुटिया के किसानों के बकाया राशि को लेकर मंत्रालय में तत्काल बैठक बुलाई गई और निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पणन विभाग के संचालक तेलंग ने कहा है कि बकाया राशि किसानों के खाते में डाल दी जाएगी. जिससे करीब तीन माह बाद किसानों की समस्या का समाधान हो जाएंगा.
किसानों का बकाया खाते में होगा जमा
RELATED ARTICLES