20 जून को निकाला जाएगा आरक्षण
गोंदिया : गोंदिया जिले में कोतवालो के अनेक रिक्त पद होने से राजस्व विभाग को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में अनेक बार रिक्त पदो की भर्ती कराने के लिए निवेदन किए गए. जिसे गंभीरता से लेते हुए शासन ने कोतवालो के रिक्त पदो की भर्ती प्रक्रिया लेने का निर्णय लिया है.
गोंदिया जिले में कोतवाल पद भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी मिल गई है. इस प्रक्रिया को पुरा कराने के लिए जिलाधीश द्वारा एक पत्र जारी कर दिया गया है. जिसमे कहा गया है कि पद भर्ती के लिए 20 जून को आरक्षण निकाला जाएगा और 22 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित कर 23 जुलाई को चयन सूची जारी की जाएगी. कोतवाल को राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है. राजस्व कर्मचारियों के माध्यम से कोतवालो की मदद से किसानो को सात बारा से लेकर विभिन्न योजनाओ की जानकारी प्रत्येक गांव तक पहुंचाई जाती है. यहां तक की राजस्व की वसूली में भी कोतवाल की मदद ली जाती है. सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी इन्ही के माध्यमो से किया जाता है. इसलिए कोतवाल को राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण घटक माना जाता है. लेकिन पिछले अनेक वर्षों से कोतवालो के रिक्त पदो पर भर्ती नहीं की गई है. जिस कारण राजस्व विभाग को काम करते समय कोतवालो की कमी महसूल होने लगती है. कई बार संगठन की ओर से कोतवाल पदो की भर्ती करने की मांग की गई थी. आखिरकार सरकार ने रिक्त पदो पर कोतवालो की भर्ती करने के निर्देश जिलाधीश को दे दिए है. गोंदिया जिले में जिलाधीश द्वारा पत्र जारी कर पद भर्ती का कार्यक्रम घोषित किया है. जिसमें कहा गया है कि 5 जून को बिंदू नामावली मंजूर करे.. 10 जून को आरक्षण के अनुसार पदो की संख्या निश्चित करें. 20 जून को आरक्षण निकाले और 25 जून को जाहीरनामा प्रसिद्ध करें. 5 जुलाई तक उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाएगे. 9 जुलाई को पात्र – अपात्र की सूची प्रकाशित की जाएगी. 22 जुलाई को लिखित परीक्षा लेकर 23 जुलाई को चयन सूची जारी की जाएगी. इस तरह का कार्यक्रम घोषित किया गया है.
कोतवाल पद भर्ती को हरी झंडी
RELATED ARTICLES