जिला सत्र न्यायालय परिसर का मामला : सुरक्षा पर सवालिया निशान
गोंदिया. जिला सत्र न्यायालय परिसर में 35 वर्षीय एक आरोपी चाकू लेकर घुस गया और अर्जनवीस को चाकू दिखाकर डरा धमका कर उससे 2 हजार रु. की छिन लिया. घटना 31 मई की सुबह 11.30 बजे की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम गोविंदपुर निवासी पिंटू श्रीवास्तव (35) है.
गोंदिया तहसील के रावणवाड़ी निवासी दीपक छगनलाल हरिनखेड़े (30) गोंदिया में एक वकील के यहां अर्जनवीस का काम करता है. वह हमेशा की तरह सुबह 10.30 बजे गोंदिया कोर्ट परिसर पहुंचे. वह अपना काम कर रहा था. इस दौरान 11.30 बजे के करीब आरोपी पिंटू श्रीवास्तव चाकू लेकर कोर्ट परिसर पहुंचा और चिखलोंडे अर्जनवीस कहां है? ऐसे दीपक हरिनखेड़े से पूछा. दीपक ने वह पीछे बैठता था ऐसे कहा. उस समय चिखलोंडे अर्जनवीस नहीं थे. पीछे उसका लड़का बैठा था. पिंटू श्रीवास्तव ने चिखलोंडे के लड़के को गालीगलौच करना शुरू कर दिया. उस समय जब दीपक हरिनखेड़े पानी पी रहा था, तभी उसने कमर से चाकू निकालकर दीपक के सिर पर दे मारा. उसके पास से दो हजार रु. और मोबाइल फोन छिन लिया. घबराकर दीपक भागा और मेन गेट पर बैठे पुलिस को बुलाया. पुलिस सिपाही वैद्यक ने आरोपी से चाकू छीन लिया और आरोपी को भी पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सागर पाटिल कर रहे हैं.
कोर्ट परिसर में चाकू की नोंक पर अर्जनवीस से 2 हजार लूटा
RELATED ARTICLES