गोंदिया : बढ़ते साइबर क्राइम को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट बैंक एवं मोबाइल के उपयोग के समय सावधानी बरतना जरूरी हो गया है. आनलाइन ठगों द्वारा लोगों के साथ लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के गोंदिया शहर थानांतर्गत सिविल लाइन में रहने वाले तनिष्क संतोष शर्मा (24) को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 7 लाख रूपए की धोखाधड़ी सामने आई है.
पुलिस में दर्ज शिकायत अनुसार, 17 अप्रैल की शाम 6.45 बजे तनिष्क को उसके मोबाइल पर फोन आया. आरोपी ने तनिष्क से उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के विषय में कहा और उससे पूरी जानकारी हासिल की. तनिष्क के बैंकिंग प्रोफाइल की मेल आईडी को बदल दिया. उसी की मेल आईडी के सामने दिखाई देने वाली मेल आईडी जोड़कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का नाटक किया गया. आरोपी ने तनिष्क के बैंक खाते पर 14,00,402 रूपए का व्यक्तिगत कर्ज लिया और उसमें से 7 लाख रूपए आरोपी ने बैंकिंग प्रोफाइल में जोड़ी गई ईमेल आईडी पर आए ओटीपी का उपयोग कर आॅनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिए. तनिष्क की शिकायत पर शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 420 समेत आई.टी.एक्ट 66 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी कर रहे हैं.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बहाने 7 लाख रूपए का ट्रांजेक्शन
RELATED ARTICLES