गोंदिया. डुग्गीपार थाने के तहत कोहमारा से देवरी महामार्ग क्र. 6 पर फिर्यादी ने ट्रक क्र.सीजे 08- एडब्ल्यू 9152 पार्कींग में खड़ा किया था. इसी दौरान आरोपीने अपना ट्रक क्र.सीजे 16 – एव्ही 9906 से ट्रक्कर मार दी. जिसमें प्रतापगड जिले के दिलीपपुर निवासी चालक शिवम विजय बहादुर (21) की मौत हो गई और संदीपकुमार अशोक यादव (25) घायल हो गया. नागपुर निवासी फिर्यादी सुरेंद्र देवेश खंडागडे (36) की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच सहायक फौजदार व्यंकट नागपुरे कर रहे हैं.
खड़े ट्रक को ट्रकने मारी टक्कर, चालक की मौत
RELATED ARTICLES