गोंदिया. देवरी तहसील के पुराड़ा गांव में रविवार, 5 अक्टूबर को शाम करीब 8 बजे खेत तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. मृत युवकों का नाम पुराड़ा निवासी आदित्य सुनील बैस (15), तुषार मनोज राऊत (17) व अभिषेक रामचरण आचले (21) बताया गया है. यह घटना सालेकसा थाने में दर्ज की गई है. पुराडा गांव में शोक व्यक्त किया जा रहा है. मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल देवरी भेज दिया गया है. आगे की जांच सालेकसा पुलिस द्वारा की जा रही है.

मृतकों में आदित्य सुनील बैस नूतन विद्यालय पुराडा में कक्षा 10वीं में पढ़ता था, जबकि तुषार मनोज राऊत शासकीय आश्रमशाला पुराडा में कक्षा 12वीं में पढ़ता था. वहीं अभिषेक घर के कामों में हाथ बंटाता था. जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले आचले परिवार में सगाई का कार्यक्रम था. शाम को इस कार्यक्रम में ग्रामीण और मित्र खाना खाने आए थे. खाना खाने के बाद ग्रामीणों ने तीनों मृतकों को एक बाइक पर घुमते हुए देखा. इधर कार्यक्रम समाप्त होने पर मृतक के जल्दी घर न पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी बीच, पुराडा खेत की सरहद पर गदाई बोडी के पास एक बाइक मिली. उन्होंने इस बोडी के पास जाकर जांच की तो पानी के किनारे मृतक का छाता और चप्पल मिली. गांव में इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण इस बोडी की ओर दौड़ पड़े और रात करीब 1: बजे मृतकों के शव पानी से बाहर निकाले गए.
खेत तालाब में डूबने से तीन युवकों की मौत, देवरी तहसील के पुराड़ा की घटना
RELATED ARTICLES






