गोंदिया. नवेगांव खुर्द गांव के किसान खेत में फसल का निरीक्षण करने के खेत गए थे. तभी दिल का दौरा पड़ने से गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक किसान का नाम नवेगांव खुर्द निवासी रामदयाल केशोराव पटले बताया जा रहा है.
घर वालों का मानना है कि रामदयाल काफी देर से घर नहीं आया. तभी उन्होंने देखा कि रामदयाल खेत में पड़ा हुआ है. पोला पर्व पर किसान की खेत में मौत होने से परिसर में दुःख जताया जा रहा है. नवेगांव खुर्द गांव की सरपंच दुर्गा नागदेवे ने तिरोड़ा पुलिस को सूचना दी. तिरोड़ा पुलिस ने पंचनामा कर शव बरामद किया है. पोस्टमार्टम के लिए तिरोड़ा के उपजिला अस्पताल भेजा गया. थानेदार देवीदास कठारे के मार्गदर्शन में हवलदार धावड़े व अबाडे आगे की जांच कर रहे हैं.
खेत में गिरने से किसान की मौत
RELATED ARTICLES