तीन थाने की पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. जिलेभर में 20 अगस्त को गांजा पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. गोंदिया शहर, रामनगर और डुग्गीपार के तीन पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत 11 गांजा पिने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
गोंदिया शहर थाने के तहत आसाराम बापू आश्रम के पास शिवाजीनगर निवासी धर्मवीर उर्फ बिट्टू बल (21) गांजा पी रहा था. उसे हवलदार सुदेश टेंभरे ने पकड़ा. दूसरी कार्रवाई हवलदार जागेश्वर उइके ने शाम 7 बजे मोक्षधाम के सामने रोड पर फुलचूर के विट्ठल चौक वार्ड नंबर 1 के अमित मस्करे (22) को पकड़ा. तीसरी कार्रवाई हवलदार छत्रपाल ने गड्डाटोली स्थित रेलवे इलेक्ट्रीशियन कार्यालय के पास सावराटोली निवासी आरोपी अल्ताफ मीर अली सैयद (22), गोविंदपुर निवासी बॉबी चव्हाण (28), बड़ा हनुमान मंदिर निवासी विशाल शहारे (30) को गांजा पीते हुए पकड़ा. चौथी कार्रवाई में रामनगर थाने के तहत जे.एम. स्कूल के पिछवाड़े में चिलम पी रहे तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी पुनाटोली निवासी अरविंद कागदे (26), कन्हारटोली निवासी रोशन भोयर (24) और नर्मदा मंदिर निवासी कुणाल रंगारी (28) को हवलदार राजेश भूरे गांजा पिते हुए पकड़ा. डुग्गीपार थाने के तहत कवलेवाड़ा परिसर में कोदामेडी निवासी आरोपी हिमांशु बोरकर (27), अनिकेत बडोले (24) व सड़क अर्जुनी निवासी प्रतिक गजभिये (23) को गांजा पीते हुए पकड़ा गया.
गांजा पीने वाले 11 लोगों पर मामला दर्ज
RELATED ARTICLES