स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई : 45 लाख रु. का माल जब्त
गोंदिया. शहर से सटे फुलचूर पेठ गुरमित भाटिया के ऑफिस के आगे खुली जगह में रखी रेत व गिट्टी चुराने वाले दो आरोपियों को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है. वहीं तीन आरोपी फरार है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ढाकणी निवासी मोहित ध्रुवराज मस्करे (21), दवनीवाड़ा निवासी योगेश मनोज चंदेल (24) बताया गया है. वहीं फरार आरोपियों का नाम पाठक कॉलोनी, फुलचूर निवासी रानू उर्फ सूर्यकांत तिवारी, ढाकणी निवासी जेसीबी मालिक अजय लिल्हारे व फत्तेपुर निवासी जेसीबी चालक रंजीत शहारे बताया गया है.
जानकारी के अनुसार फुलचूरटोला निवासी फिर्यादी परमेश्वर गणेश लिचडे ने मकान निर्माण के लिए फुलचूर पेठ गुरमित भाटिया के ऑफिस के आगे खुली जगह पर 6 टिप्पर गिट्टी व 14 टिप्पर रेत रखा था. इसी बीच अज्ञात आरोपियों ने 6 टिप्पर गिट्टी व 14 टिप्पर रेत चुरा ली. जिसकी कीमत 1 लाख 62 हजार रु. बताई गई है. फिर्यादी की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वरिष्ठों के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान मिली गुप्त जानकारी के आधार पर ढाकणी निवासी मोहित मस्करे व दवनीवाड़ा निवासी योगेश चंदेल को गिरफ्तार किया गया. उनकी गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि आरोपी राजु तिवारी के कहने पर आरोपी अजय लिल्हारे व रंजीत शहरे की मदद से रेती व गिट्टी चुराई. आरोपियों के पास से 1 जेसीबी, 1 टिप्पर ऐसा कुल 45 लाख रु. का माल जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों को ग्रामीण पुलिस को सौंप दिया गया है.
गिट्टी व रेत चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार
RELATED ARTICLES