गोंदिया. पिछले डेढ़ वर्षों से नेशनल हाईवे गोंदिया-आमगांव मार्ग का काम धीमी गति से चल रहा है. गोंदिया जिला परिषद परिसर के इस मार्ग पर पांगोली नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू है. पांगोली नदी के पात्र से डायवर्सन मार्ग बनाया गया है. लेकिन 8 व 9 जुलाई को हुई बारिश के कारण वैकल्पिक मार्ग पर नदी का पानी बढ़ने से इस मार्ग को बंद कर दिया गया. जिससे गोंदिया-आमगांव का संपर्क टूट गया और यातायात की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.
गोंदिया-आमगांव मार्ग बंद होने बड़ी परेशानी
RELATED ARTICLES