पंचायत खबर।
गोंदिया। राज्य की शिंदे-फड़नवीस सरकार में वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा गोंदिया जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार कल 10 दिसंबर को गोंदिया जिले के दौरे पर है।
पालकमंत्री श्री मुंगटीवार कल सुबह 9.30 बजे नागपुर से कार द्वारा गोंदिया के लिए प्रस्थान करेंगे। गोंदिया दोपहर 12 बजे पहुचकर यहां से कामठा स्थित मध्यकाशी तीर्थस्थल के रूप में विख्यात संत जयरामदास उर्फ लहरी बाबा आश्रम को भेंट देंगे।
संत लहरी आश्रम में आयोजित समारोह के दौरान पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार वस्तु संग्रहालय इमारत का उदघाटन करेंगे तथा दोपहर 2 बजे गोंदिया से चंद्रपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।