प्रतिनिधि। (5 जनवरी)
गोंदिया। आज 5 जनवरी को राज्य के पूर्व मंत्री एवं भंडारा-गोंदिया जिले के पूर्व पालकमंत्री डॉ.परिणय फुके के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर बाई गंगाबाई महिला जिला सरकारी अस्पताल में डॉ.परिणय फुके मित्र परिवार ने मरीजों के बीच उपस्थित होकर एवं उन्हें सहयोग कर डॉ. श्री फुके का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान डॉ.परिणय फुके मित्र परिवार द्वारा सभी मरीजों को इस कड़कड़ाती ठंड में गर्म कंबल का निःशुल्क वितरण कर एक सहयोग का प्रयास किया गया। गौरतलब है कि हर वर्ष मित्र परिवार द्वारा डॉ. परिणय फुके के जन्मदिवस पर अनेक उपक्रम के आयोजन के माध्यम से जन्मदिन मनाया जाता आ रहा है। इस वर्ष ठंड के प्रकोप को देखते हुए एवं मरीजों को कंबल की नितांत आवश्यकता को देखते हुए इस जन्मदिवस पर गर्म कंबल वितरित करने का सरहानीय सेवाकार्य किया गया।
इस कंबल वितरण सेवाकार्य के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील केलनका, पूर्व नगरसेविका श्रद्धा अभय अग्रवाल, पूर्व नगरसेविका भावना कदम, दीपक कदम, भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष ओम कटरे, पुरू ठाकरे,नीतेश अग्रवाल, धर्मिष्ठा सेंगर, मिलिंद बागड़े, शालिनी डोंगरे, राकेश अग्रवाल, किशोर चौधरी, रितेश साहू, पंकज भिवगड़े, अर्पित पांडे, शोभा भारद्वाज, बबली ठाकुर, योगेश सोलंकी, डॉ. स्वर्णा हुबेकर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व मित्र परिवार सदस्यों की उपस्थिति रही।