गोंदिया. गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा निवासी सुधाकर रामकृष्ण ठाकरे (36) गोंदिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गया है. जिसकी शिकायत गोंदिया रेलवे पुलिस थाने में की गई है.
सुधाकर ठाकरे तेंदूपत्ता मजुरी के लिए 30-40 लोगों के साथ गड़चिरोली से जबलपुर के लिए निकला था. रेलवे स्टेशन वडसा से ट्रेन गोंदिया पहुंची. यहां से रिवा एक्सप्रेस से कटनी जाने वाले थे. लेकिन ट्रेन को समय होने से सभी लोगों ने रेलवे स्टेशन में खाना खाया. कुछ देर बाद सुधाकर ने योगेश राऊत को कहां कि बाथरूम से आता हु. लेकिन वह वापस नहीं आया. उसके परिजन व पत्नी से पूछाताछ की गई, लेकिन वह कही नहीं मिला. फिर्यादी शंकर रामकृष्ण ठाकरे की शिकायत पर गोंदिया रेलवे पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.
गोंदिया रेलवे स्टेशन से व्यक्ति लापता
RELATED ARTICLES