स्वास्थ्य पर बुरा असर होने की संभावना
गोंदिया : हर किसी व्यक्ति की जिम्मेदारी है की वह सफाई पर ध्यान दे. लेकिन शहर में सफाई विभाग द्वारा कचरा तो उठा लिया जाता है लेकिन जैसे ही कचारा उठाया जाता है, उसके बाद हालत जैसी की वैसी हो जाती है. इस व्यवस्था की ओर जोर देकर ध्यान देने की मांग जागरुक नागरिकों द्वारा की जा रही है. अधिकांश क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य पाया जा रहा है. उसी में गणेश नगर, रामनगर, श्रीनगर, छोटा गोंदिया आदि क्षेत्रों में कचरा दिखाई देता है. उसी तरह सार्वजनिक बोरवेल परिसर में भी गंदगी देखी जा सकती है. गंदगी के कारण सुअरों का झुंड भी आ जाता है. जिससे कचरा मार्ग पर फैल जाता है. गंदगी जहां के तहां पड़ी रहने के कारण लोगों को बदबु का सामना करना पड़ता है. बोरवेल के पास जमा कचरा नाली में जाने से नाली के पानी की निकासी सही तरीके से नहीं हो पाती. इसके अलावा बाजार क्षेत्र में भी आए दिन बड़े पैमाने पर कचरे का ढेर देखने मिलता है. इस कचरे के आसपास मवेशी सहित सुअरों का झुंड रहता है जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के नागरिक जहां एक ओर गंदगी से परेशान है वहीं दूसरी ओर सुअर भी बाजार परिसर में घुमकर नागरिकों का सिरदर्द बढ़ाते है. सुअरों के कारण बाजार में सब्जी बेचने वाले भी काफी परेशान हो गए है लेकिन सुअरों के बंदोबस्त की ओर कोई ध्यान देने तैयार नहीं है. शासन द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है. लेकिन कुछेक लोगों द्वारा कचरे को खुले रास्तों पर ही फेंक दिया जाता है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता.
गोंदिया शहर में गंदगी ही गंदगी
RELATED ARTICLES