गोंदिया : गोंदिया जिला युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, अपने संगठन के स्तर को मजबूत करने एवं राष्ट्रीय नेता सांसद श्री प्रफ़ुल पटेलजी के विकास के दृढ़ संकल्प को प्रत्येक क्षेत्र तक पहुँचाने युवाओं को मजबूती प्रदान कर रही है। राकांपा ने पूरे जिले में युवक राष्ट्रवादी कांग्रेस के विस्तार हेतू जिले के हर तालुका में बैठके, सभाएं प्रारंभ कर दी l
आज गोरेगाँव तहसील युवक राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की बैठक जनसंपर्क कार्यालय गोरेगाँव में पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, जिलाध्यक्ष श्री गंगाधर परशूरामकर, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष केतन तुरकर की उपस्थिति में आयोजित की गई। पार्टी विस्तार हेतु जिला परिषद युवा प्रमुख, पंचायत समिति युवा प्रमुख, ग्राम युवा प्रमुख, बूथ युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी। हर बूथ पर यूथ की संकल्पना के साथ सासंद श्री प्रफुल पटेलजी के हाथ मजबूत करना ही पक्ष का उद्देश्य है।
बैठक में पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन, विधायक श्री मनोहर चंद्रिकापुरे, जिलाध्यक्ष श्री गंगाधर परशूरामकर, युवक जिलाध्यक्ष केतन तुरकर ने युवाओ को संबोधित किया lइस अवसर पर सर्वश्री राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे, गंगाधर परशुरामकर, यशवंत गणवीर, केतन तूरकर, सोमेश रहांगडाले, कृष्णकुमार बिशेन, सुरेंद्र रहांगडाले, प्रमोद जैन, खुशाल वैद्य, गिरधारी बोपचे, कमलेश बारेवार, प्रतीक पारधी, उषा रामटेके, सुनिल पटले, विनोद रहांगडाले, रेखराम चौरागडे, कोमल जैन, भूपेश गौतम, अनुराग सरोजकर, रामभाऊ अगडे, नितेश येले, प्रशांत बलसनवार, राजेंद्र बिसेण, हुमेंद्र कटरे, महेश गौतम, संदिप खरोले, कृतांत वाघमारे, आशिष राऊत, मनोज मेंढे, मोहित मेंढे, नईम खान पठाण, इंद्रराज रहांगडाले, भुमेश्वर वालदे, चंद्रशेखर वलथरे, राजकुमार उईकें, रामू पारधी, धर्मेंद्र चौधरी, नरेंद्र उके, नरेश पारधी, दीपक पटले, सतनाम राऊत, धर्मेंद्र मनापुरे, नरेश कोहळे, बालकृष्ण पटले, धनराज कुमडे, विजय भांडारकर, काशिनाथ कुमडे, लोकेश भोयर, वृषिक रहांगडाले, नारायण रहांगडाले, भौतिक पटले, सुनील नाईक, वृषभ मेश्राम, तुळशीराम कोडपे, आनंद गणवीर, राजु पारधी, अरुण वाढई, उमेश पटले, ओमप्रकाश कटरे, भुमेश्र्वर कटरे, जितेंद्र जयतवार, डि डी रामटेके, जयदेव नाईक, किशोर गावड, ओमप्रकाश रहांगडाले, खेमराज ऊके, राहूल औरसे, उमेश बोपचे, देवराम बीसेण सहित बहुसंख्या मे पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l
गोरेगांव में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की बैठकों में युवाओं में भरा उत्साह
RELATED ARTICLES