गोंदिया : गोरेगांव थाने के तहत नगर पंचायत के रेलटोली से पिछले 5 दिनो से एक व्यक्ति घर से लापता था. जिसका शव गोरेगांव-कटंगी जंगल क्षेत्र में पाया गया. घटना 9 जून को सामने आई. मृतक का नाम मनीराम दशरथ नेवारे (53) बताया गया है.
इस संदर्भ में पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि गोरेगांव नगर पंचायत अंतर्गत रेलटोली क्षेत्र आता है. रेलटोली निवासी मनीराम नेवारे के परिजनो ने गोरेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 4 जून से मनीराम नेवारे घर से लापता हो गया है. जिसकी तलाश परिसर तथा परिजनो के यहां की गई लेकिन कहीं पर भी उसका पता नहीं चल पाया. इसी तलाशी के दौरान गोरेगांव-कटंगी जंगल परिसर में सड़ी-गली अवस्था में दिखाई दिया. जानकारी मिलते ही परिजन तथा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. मृतक की शिनाख्त मनीराम दशरथ नेवारे के नाम से की गई. मृतक की मृत्यु किस वजह से हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी. मृतक का पोस्टमार्टम गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में कर परिजनो को मृतक का शव सौप दिया गया है. जांच पुलिस हवलदार शहारे कर रहे हैं.
गोरेगाव के जंगल मे मिली लापता व्यक्ति लाश
RELATED ARTICLES