गोंदिया : तिरोडा तालुके के ग्राम घोघरा में जानवरों पर लंपी बिमारी होने से पशुओं के मालक चिंतित दिखाई दे रहे है। घोघरा ग्राम में लंपी की बिमारी बढ़ती जा रही है।घोघरा ग्राम के कैलास भांडारकर के घर पशुओं की मौत हो गई। वहीं ग्राम के उमेश खलोदे, निकेश भांडारकर , सुधीर भांडारकर ऐसे कहीं ग्राम के किसान के पालतु पशुओं पर लंपी बिमारी आने से पशुओं मर रहे हैं। वहीं ग्राम के कहीं किसान पशुओं पर निर्भर है। उसका दुध से आजीविका करते हैं। लंपी बिमारी आने से अब किसान घबरा गया है। आखिर हजारो रूपये के पशुओं मर जाने से किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पशुओं की संख्या कम हो रही है ।इसके और ध्यान देने की जरूरत है। पशुओं का इलाज नहीं हुआ तो कहीं पशुओं की मौत हो सकती है।लंपी आजार से पशुओं पर बिमारी को रोकने हेतु लंपी बिमारी रोकने हेतु कॅम्प लगाने की मांग घोघरा ग्राम के किसान कर रहे हैं।
प्रतिक्रीया..
लंपी बिमारी घोघरा ग्राम में फैल रही है। इसके लिए पशुओं के इलाज के लिए कैम्प लगाना जरूरी है।
– उमेश खलोदे, किसान