गोंदिया. शहर में जहां चोरियां और बाईक चोर बेलगाम हैं, वहीं अब इन चोरों ने अपना रुख सरकारी आवासों की ओर कर दिया है. दरवाजे, खिड़कियां और लोहे के गेट चोरी हो रहे हैं. सिविल लाइन स्थित बाजपेयी ड्राइविंग स्कूल के बगल में स्थित तत्कालीन अपर जिलाधीश के सरकारी आवास के सामने का गेट चोरों ने काट कर ले गए. प्लास्टिक की पानी टंकी चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन वह असफल रहे. 12 अगस्त की रात करीब 12 बजे हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
सिविल लाइन पर सरकारी आवास हैं. कुछ आवास जर्जर हो चुके हैं. ढाई माह पहले ही उन आवासों के गेट, दरवाजे व खिड़कियां चोरी हो चुके हैं. अपर जिलाधीश का आवास अच्छी स्थिति में है और तत्कालीन अपर जिलाधीश यहीं रहते थे. उनके स्थानांतरण के बाद यह आवास जर्जर हो गया. उस आवास की किसी को परवाह नहीं है. सरकार द्वारा लाखों रु. की लागत से बनाए गए आवास का एरिया कूड़े में तबदिल हो गया है. इस आवास पर चोरों ने कब्जा कर लिया है. इसी बीच 12 अगस्त की आधी रात के दौरान चोरों ने आवास के सामने का गेट काट कर ले गए. वहीं चोरों ने आवास की छत पर लगी पानी की टंकी को भी चुराने का प्रयास किया. चोरों के टैंक लेकर परिसर पार करने की आवाज सुनकर पड़ोसी लता बाजपेई जाग गईं. चोर कहते ही चोर पानी की टंकी छोड़कर भाग गए. चोर पहले भी सरकारी आवास में चोरी कर हजारों रु. का सामान चुरा चुके हैं. जब ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं तो सरकार का संबंधित विभाग आवास की ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. क्षेत्र में चोरों की सक्रियता से सिविल लाइस के नागरिकों में भी भय का माहौल बना हुआ है. इस बीच मांग है कि पुलिस चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करें.
चोरों के निशाने पर सरकारी आवास
RELATED ARTICLES