गोंदिया. सालेकसा तहसील के भाजेपार माताटोला में एक खेत से गांव में घुस आए जंगली सूअरों के अचानक हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया. यह घटना 29 अगस्त की शाम करीब 7 बजे माताटोला की है. घायल व्यक्तियों का नाम माताटोला निवासी रमेश महारवाडे (50), ओमप्रकाश चुटे (35) व मधुकर बहेकार (51) बताया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतगांव व ग्रामीण अस्पताल आमगांव में इनका इलाज कराया गया. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. पंचनामा बनाकर वन विभाग से घायलों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की गई है.
जंगली सूअर के हमले में तीन घायल
RELATED ARTICLES