Thursday, December 5, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedजय भीम के नारों से गूंजा शहर, जुलूस में उमड़े अनुयायी

जय भीम के नारों से गूंजा शहर, जुलूस में उमड़े अनुयायी

गोंदिया : भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती शुक्रवार, 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई गई। शहर में दिनभर विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन किए गये। प्रशासकीय इमारत स्थित आंबेडकर चौक परिसर में आंबेडकर प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों द्वारा माल्यार्पण किया गया। भारतीय बौद्घ महासभा एवं शहर के अनेक वॉर्डों के बाबासाहेब के अनुयायियों द्वारा जुलूस निकाला गया। शहर में जगह-जगह पुलिसबल तैनात किये गये थे। भिमनगर मैदान से जयस्तंभ चौक स्थित प्रशासकीय इमारत के सामने जुलूस का समापन हुआ। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में समाजजन, युवा हाथों में झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। जुलूस में रथ पर आंबेडकरजी की बड़ी तस्वीर रखी गई थी। इस दौरान भारी पुलिस बल जुलूस मार्ग पर तैनात रहा और बड़ी संख्या में पुलिस अफसर-जवान जुलूस के साथ भी चले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments