गोंदिया : देवरी तहसील के आदर्श/आमगांव में 23 मई की सुबह 7.30 बजे के करीब अपने घर के पीछे लकड़ी लाने गए एक किसान पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
आदर्श/आमगांव निवासी खुशाल येल्ले सुबह घर से कुछ ही दूरी पर जलाऊ लकड़ी लाने गए थे. इसी दौरान पीछे से आए भालू ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. खुशाल की आवाज सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मदद से खुशाल को प्राथमिक उपचार के लिए देवरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया है. पिछले कुछ दिनों से गांव के पास भालु की उपस्थिति बढ़ गई है.
जलाऊ लकड़ी लेने गए किसान पर भालू का हमला
RELATED ARTICLES