Monday, February 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedजलापूर्ति योजना का बकाया डेढ़ करोड़ रु.

जलापूर्ति योजना का बकाया डेढ़ करोड़ रु.

फिर बंद होगी दो तहसीलों की जलापूर्ति
गोंदिया. बनगांव प्रादेशिक जलापूर्ति योजना जो आमगांव और सालेकसा तहसील के 47 गांवों के लिए एक वरदान है, शुरू से ही विवादास्पद रही. दीपावली पर्व के अवसर पर गांवों में जलापूर्ति शुरू की गई. लेकिन अब बकाया डेढ़ करोड़ रु. से अधिक हो गया है. इसलिए व्यवस्था चलाने के लिए जिला परिषद को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बनगांव जलापूर्ति योजना 2008 में शुरू की गई थी. स्थापना के बाद से कभी बिजली आपूर्ति में बाधा, कभी पानी के पाइप में लीकेज तो कभी कंपनी को रखरखाव व मरम्मत कार्य का भुगतान नहीं करने के कारण यह योजना बंद हो जाती है. योजना को सुचारु रूप से चालू रखने के लिए विभाग के साथ ही कुछ जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत हैं. लेकिन शुद्ध पानी का उपयोग करने वाले नल धारक समय पर जल कर का भुगतान करने में उदासीन हैं. ग्राम पंचायत द्वारा जलकर वसूली की योजना भी ढीली है. जिससे जल कर संबंधित विभाग के पास समय पर जमा नहीं हो पाता है. परिणामस्वरूप, योजना को लागू करने में सिस्टम को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस समस्या के चलते जिला परिषद को भी सख्त नीति अपनानी पड़ रही है. आज इस योजना का बकाया 1 करोड़ 70 लाख 51 हजार 612 रु. हो गया है और फिर से पानी बंद करने की नौबत आ गई है. आमगांव तहसील में बोरकन्हार ग्राम पंचायत पर 443440, बाम्हनी 634260, शिवनी 728696, चिरचाड़बांध 663570, खुर्शीपार 431135, जवरी 513620, मानेगांव 260720, थाना 95040, बोथली 413352, सुपलीपार 541664, कालीमाटी 689994, किकरीपार 705169, कातुरली 946212, मोहगांव 343344, बंजारीटोला 422444, ननसरी 241528, सरकारटोला 31956, घाटटेमनी 144350, पानगांव 381706, फुक्कीमेट्टा 425132, धामनगांव 224078, मुंडीपार 109950, भोसा 257132, पाऊलदौना 129756, नंगपुरा 151424, जबकि सालेकसा तालुका में सखरीटोला पर 1023032, कारुटोला 370304, सातगांव 186618, हेटी पर 339662 रु. बकाया है.

आमगांव नप पर 49 लाख बकाया
आमगांव नगर परिषद में 8 गांव शामिल हैं. इनमें से 7 गांव लाभ क्षेत्र में आते हैं. आमगांव नगर परिषद का जिला परिषद जलापूर्ति विभाग पर 49 लाख 14 हजार 993 रु. बकाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments