प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
गोंदिया : गांव विकासार्थ जल जीवन मिशन सफल करने की जिम्मेदारी सरपंच सहित नागरिकों की होकर उन्होंने आगे आएं, ऐसे विचार जिप सीईओ अनिल पाटिल ने जिप गोंदिया व मुख्य संसाधन केंद्र महाराष्ट्र ग्राम दर्पण के संयुक्त तत्वावधान में देवरी तहसील के लोहारा ग्राम पंचायत के सभागृह में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय विविध पदाधिकारियों के दो दिवसीय अनिवासी प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए.
कार्यक्रम की शुरुआत कर्मयोगी संत गाड़गे बाबा महाराज की प्रतिमा का पूजन से की गई. इस अवसर पर जिप सभापति सविता पुराम, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, देवरी पंस के गट विकास अधिकारी डी. डी. ढोरे, राजेश उखड़कर, तृप्ति साकुरे, सुबोध देशमुख उपस्थित थे. इस दो दिवसीय अनिवासी प्रशिक्षण में सरपंच, उपसरपंच, ग्रामसेवक, जलापूर्ति कर्मचारी, आंगनवाड़ी सेविका, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत सदस्यों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन की पहचान, प्रमुख उद्देश्य, ग्राम जलापूर्ति व स्वच्छता समिति के कार्य व जिम्मेदारी, जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन व मरम्मत पर महाराष्ट्र दर्पण मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुबोध देशमुख ने मार्गदर्शन किया. सफलतार्थ महाराष्ट्र ग्राम दर्पण जनसंपर्क अधिकारी सुमित जनबंधू, कुंदन मेश्राम, विजय माघाड़े ने अथक प्रयास किया. जल जीवन मिशन अंतर्गत वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को हर-घर नल से जल अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को जल द्वारा पानी उपलब्ध कराने का उद्देश्य है. तहसील के प्रत्येक ग्रापं में नल कनेक्शन का काम शुरू होकर प्रत्येक नागरिक को नल द्वारा पानी उपलब्ध होगा.
जल जीवन मिशन के लिए सरपंच-नागरिक आगे आएं : सीईओ पाटिल
RELATED ARTICLES