Tuesday, January 21, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedजिप के तालाब से हटाया जाएगा अतिक्रमण

जिप के तालाब से हटाया जाएगा अतिक्रमण

जिप की सामान्य बैठक में प्रस्ताव पारित
गोंदिया. शहर के छोटा गोंदिया क्षेत्र में जिला परिषद के स्वामित्व वाले दो तालाब हैं. आज वे तालाब बोड़ी का रूप ले चुकी हैं. जिला परिषद की सामान्य बैठक में तालाब के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया गया.
जिले में जिला परिषद के पास बड़ी मात्रा में संपत्ति है. लेकिन जिप ने हमेशा उन भूखंडों की उपेक्षा की है. उन भूखंडों पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर जगह हड़प ली है. जबकि कुछ सदस्य कई वर्षों से इस मुद्दे को उठा रहे हैं, फिर भी उन जगहों का अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया गया है. गोंदिया शहर के छोटा गोंदिया क्षेत्र में भी दो तालाब हैं. उन तालाबों पर क्षेत्र के नागरिकों द्वारा चारों ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही कई वर्षों से तालाबों की सफाई नहीं होने से गाद जमा होने से तालाब डूबने के कगार पर हैं. कुछ भू-माफियाओं की नजर उन तालाबों पर है और वे तालाबों को डुबाकर उन जगहों को हथियाने की कोशिश कर रहे हैं. यह मामला संज्ञान में आते ही जनशक्ति सामाजिक संगठन ने जिला परिषद अध्यक्ष से संपर्क कर तालाबों के सौंदर्यीकरण की मांग की. अध्यक्ष ने यह मुद्दा सामान्य बैठक में उठाया. सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर तालाबों के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए. अब इस बात पर ध्यान दिया जा रहा है कि इसे कब लागू किया जाएगा.

पुनरुद्धार के लिए उठाए कदम
शहर में जिला परिषद के स्वामित्व वाली दो तालाब हैं. उन तालाबों के पुनरुद्धार के लिए जिला परिषद ने कदम उठाया है. अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. सौंदर्यीकरण व गहरीकरण का प्रस्ताव है.
यशवंत गणवीर, उपाध्यक्ष, जिप गोंदिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments